Wash New Clothes before wearing | जरूर धोएं पहनने से पहले नए कपड़े , हो सकता है Infection | Boldsky

2018-10-19 153

New clothes are dirtier than they look. First, there are the dozens of people who may have handled that garment in the store before you chose to buy it. Whether they touched it or tried it on, you have no idea how clean their hands and bodies were.

#ClothesShopping #NewClothesClean #ShoppingNewTrend


क्या नए कपड़े लेने के बाद धोते हैं आप? अक्‍सर आपने देखा ही होगा कि शॉपिंग मॉल में आप से पहले नए कपड़ों को बहुत लोग ट्रायल रुम में पहनकर देखते हैं। जिस मॉल या शॉप से आप कपड़े खरीदते हैं, वहां भी वे कपड़े पहुंचने से पहले कई स्थानों से होकर गुजरते हैं। क्या आप जानते हैं कि कपड़ों को केमिकल से कलर करने के बाद उन्हें धोया या साफ नहीं किया जाता है। ऐसे में केमिकल कलर के कुछ अंश कपड़ों में रह जाते हैं। जो आपके शरीर के सम्‍पर्क में आने से आपको संक्रमित कर सकता है।